दुबई एक्सपो में 45 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू और एलओआई पर हुए हस्ताक्षर

दुबई एक्सपो में 45 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू और एलओआई पर हुए हस्ताक्षर

Description

दुबई एक्सपो में 45 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू और एलओआई पर हुए हस्ताक्षरजयपुर, 18 नवम्बर। दुबई एक्सपो राजस्थान के लिए निवेश की दृष्टि से सफल रहा है। इंडियन पैवेलियन में 12 से 18 नवम्बर तक आयोजित राजस्थान सप्ताह के तहत करीब 45 हजार करोड़ रुपये के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) और एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) किए गये हैं। जिसमें करीब 29 हजार करोड़ रुपये के 30 एमओयू और करीब 16 हजार करोड़ रुपये के 24 एलओआई शामिल हैं।प्रस्तावित निवेश में पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में करीब 10 हजार करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी में 7 हजार 500 करोड़, स्वास्थ्य में 5 हजार 500 करोड़, एग्रो प्रोसेसिंग में 4 हजार 500 करोड़ और करीब 4 हजार करोड़ रुपये के स्टार्टअप शामिल है। इसके अतिरिक्त लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग, आईटी और पर्यटन क्षेत्रों में भी एमओयू और एलओयू किए गये हैं। इस प्रस्तावित निवेश से राज्य में करीब 77 हजार रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है।उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि दुबई एक्सपो के दौरान हुए 45 हजार करोड रुपये से अधिक के एमओयू और एलओआई राज्य सरकार की नीतियों पर निवेशकों का भरोसा दर्शाता है। साथ ही इन्वेस्ट राजस्थान से पूर्व यह राज्य के लिए अच्छे संकेत हैं। इस निवेश सम्मेलन के तहत अन्य देशों में होने वाले कार्यक्रमों में भी इसका सकारात्मक संदेश जाएगा जिससे राज्य में निवेश आकर्षित होगा।उल्लेखनीय है कि दुबई एक्सपो में स्थित इंडियन पैवेलियन में राजस्थान सप्ताह के दौरान नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा और उद्योग राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आंमत्रित किया। साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों और एक्सपो में विभिन्न देशों से आए निवेशकों को 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ में आंमत्रित किया गया। इस राज्य प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव, रीको ईडी श्रीमती रूक्मणी रियार के साथ ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।—–

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.