नीरज चोपड़ा बोले- अंग्रेजी कम आती है पर हिन्दी बोलने में शर्म कैसी?…

नीरज चोपड़ा बोले- अंग्रेजी कम आती है पर हिन्दी बोलने में शर्म कैसी?…

नीरज चोपड़ा बोले- अंग्रेजी कम आती है पर हिन्दी बोलने में शर्म कैसी?…

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सुर्खियों में छाए हुए हैं. भारत ने 2008 के बाद किसी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

इस वाकया का उन्होंने एक इंटरव्यू में भी जिक्र किया. व्यक्तिगत जीवन के बारे में पूछे जाने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, पर्सनल लाइफ में जैसे मैं आपके सामने बैठा हूं वैसा ही हर किसी के साथ रहता हूं. हिंदी भाषा और लंबे बाल के सवाल पर नीरज ने कहा, ‘हां मुझे याद है, मैं एक अवार्ड फंक्शन में गया था. बाल तो मैं शुरू से ही लंबे रखता था. मुझे लंबे बाल रखने का शौक है. हां सही है कि मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है. तो मैंने उनको बोला था कि हिंदी में बात कर लेते हैं. भारत में लोग अंग्रेजी बोलते हैं, मुझे लगता है कि हिंदी को सपोर्ट करना चाहिए.’

नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘हिंदी बोलने वालों को हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए. हिंदुस्तान से हैं तो सबको हिंदी बोलनी चाहिए. इंग्लिश भी आनी चाहिए, ऐसे नहीं बोलना चाहिए कि भई मत सीखो, वो भी सीखो, लेकिन हिंदी बोलनी चाहिए और उसमें भी प्राउड फील करो. दूसरे देश के कई बड़े खिलाड़ी हैं, बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छी इंग्लिश आती है. वो अपनी ही भाषा में बोलते हैं. अपनी भाषा में गर्व महसूस होना चाहिए.’

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.