समाचार सुप्रभात

समाचार सुप्रभात

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

24 मार्च, 2021 बुधवार
➖➖➖

♨️ मुख्य समाचार

■ पहली अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा

■ गृह मंत्रालय ने कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किये, जो पहली अप्रैल से प्रभावी होंगे

■ लोकसभा ने वित्त विधेयक 2021 पारित किया

■ महाराष्ट्र आतंकरोधी दस्ते ने कथित मनसुख हिरेन हत्या मामले में सचिन वाजे को प्रमुख आरोपी बताया

■ पश्चिम बंगाल में मतदान तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग का पूरा दल सिलीगुडी पहुंचा

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का दायरा कम करने से इंकार

■ एकीकृत प्रयासों से भारत में बांस उद्योग 25 से 30 हजार करोड़ रूपये का हो जायेगा- नितिन गडकरी

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के तहत प्रगति की जानकारी दी गई

■ केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने संघ लोकसेवा आयोग और अफगानिस्‍तान के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी

■ प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व ने कोरोना के समय में भारत की क्षमता देखी है

🌎 अंतरराष्ट्रीय

■ बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को गांधी शांति पुरस्‍कार दिया जाना भारत और बांग्‍लादेश के बढते संबंधों को दर्शाता है-बांग्लादेश सरकार

🏀खेल जगत

■ एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंखला के पहले मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को 66 रन से हराया

🇭🇰 राज्य समाचार

■ उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में राज्‍य सरकार ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है- रविशंकर प्रसाद

■ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में 4 नक्सलवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

■ छत्तीसगढ़ में एक माओवादी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद

■ ओडिसा ने कल महात्‍मा गांधी की राज्‍य की पहली यात्रा की सौंवीं वर्षगांठ मनाई

■ मेघालय में कोविड जांच सरकार ने सस्ती की हैं। आर.टी.पी.सी.आर., ट्रूनेट और सी.बी. एन.ए.ए.टी. जांच की दरों में 50 प्रतिशत कमी कर दी है। रैपिड एंटीजन टेस्‍ट का शुल्‍क पांच सौ से घटाकर ढाई सौ रुपये कर दिया गया है।

💰 व्यापार जगत

■ बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 50 हजार 51 पर बंद

■ भारत ने ईरान को सौ टन क्षमता वाले दो मोबाइल हार्बर क्रेन की आपूर्ति की

■ रेहड़ी, पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि योजना के तहत 23 लाख से अधिक ऋणों को मंजूरी

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.