टूलकिट मामले में निकिता जैकब और शांतनु पर गैर जमानती वारंट जारी, अग्रिम जमानत याचिका भी हुई दायर
किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट साझा करने के आरोप में बॉम्बे हाईकोर्ट की वकील निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस टूलकिट को एडिट करने और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में पहले ही पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच निकिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांजिट जमानत याचिका दायर की है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निकिता और शांतनु पर दस्तावेज तैयार करने और खालिस्तान समर्थक तत्वों के सीधे संपर्क में होने का आरोप है. दोनों टूलकिट मामले में वांछित हैं. दोनों की तलाश में पुलिस ने मुंबई और अन्य जगहों पर छापा भी मारा. वहीं दूसरी ओर गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद निकिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट से ट्रांजिट जमानत याचिका दायर की. उन्होंने इसमें कहा कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल तलाशी वारंट के साथ 11 फरवरी को उनके घर पहुंची और उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट समेत कुछ दस्तावेज जब्त किए.
साइबर सेल के साथ वनराई थाना गोरेगांव (ईस्ट) का एक सिपाही साथ आया था. साइबर सेल ने तब निकिता से कहा था कि वह फिर से आएगी, लेकिन दोबारा पहुंचने पर वह गायब थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि निकिता गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रही है.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.