राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के निवेदन पर भूतपूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिघवी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के निवेदन पर भूतपूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिघवी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

“राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के निवेदन पर भूतपूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिघवी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र “

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने सर्व सम्मति से बने 13 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में माननीय भूतपूर्व मंत्री एवं छबडा के विधायक श्रीयुत प्रताप सिंह सिघवी साहब को ज्ञापन सौंप कर मांगे पर विस्तार पूर्वक वार्ता करने बाद माननीय विधायक महोदय से 13 सूत्रीय मांग पत्र की मांगो का समाधान करवाये जाने के सम्बन्ध मे माननीय मुख्यमंत्री श्रीयुत अशोक जी गहलोत साहब से करबद्ध निवेदन करने के लिये आग्रह किया l

इस अवसर पर जगदगुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र के सहायक आचार्य शास्त्री कौश्लेन्द्रदास जी ने भी राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् की 13 सूत्रीय मांग पत्र को न्यायोचित बताते हुये भूतपूर्व मंत्री महोदय से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करने के लिए कहा l

माननीय भूतपूर्व मंत्री एवं छवडा विधायक श्रीयुत प्रताप सिंह सिघवी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को लिखे पत्र की 13 सूत्रीय मांग पत्र में से प्रमुख मांगे निम्नानुसार है : –
✒️प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव (आदिनाथ) भगवान के जन्मकल्याणक दिवस चैत्र कृष्णा नवमी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए l

✒️. राजनैतिक नियुक्तियों में जैन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए l

✒️. अल्पसंख्यक मामलात विभाग की साक्षात्कार कमेटी के अभिशंषित पैनल द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी के पद पर जैन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित किया जाएं l

✒️. विश्वविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों का नामकरण जैन तीर्थंकरो ,संतो और महापुरूषो के नाम पर किया जाएं l

✒️. महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तरप्रदेश राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी एआईसीटीई संबद्ध अल्पसंख्यक जैन संस्थानों की स्थापना की जाए l

✒️. जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए l

✒️. अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के विधार्थियों के लिये छात्रावास के लिए विभिन्न जिलों में भूमि आवंटित कर सरकार द्वारा निर्माण करवाया जाए l

✒️. हज हाउस की तर्ज पर तीर्थंकर हाउस का निर्माण किया जाए l

✒️. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम और राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा स्वरोजगार एवं कार्यक्षमता उन्नयन हेतु व्यावसायिक और शैक्षणिक तथा लघु ऋण (समूह ऋण) योजनाओं में जैन समुदाय का कोटा निर्धारित किया जाए एवं आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि करते हुये आवेदन की प्रक्रिया का सरल बनाया जाए l

✒️. मेरिटकम मीन्स तथा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि की जाये तथा जैन समुदाय का कोटा निर्धारित करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए l

भूतपूर्व मंत्री एवं छवडा़ विधायक प्रताप सिंह सिघवी ने बताया यदि मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा l जिसकी जिम्मेदारी की सरकार होगी l
इस अवसर पर जय कुमार जैन बड़जात्या, अशोक बांठिया, जय कुमार जैन, विमल रांका,अभिनंदन जैन, रामसिंह आदि कई समाज सेवी उपस्थित थे l

भवदीय
जिनेन्द्र जैन
7877735999
सदस्य
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् जयपुर

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.