श्रेष्ठ कार्यों के लिए हर तहसील से एक निरीक्षक व एक
पटवारी को मिलेगा जिला स्तरीय सम्मान
जयपुर, 9 सितंबर। राजस्व मंडल ने एक और नवाचारी पहल करते हुए राज्य में वर्ष 2020- 21 के तहत राजकीय दायित्वों के निर्वहन में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रत्येक तहसील से एक-एक भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है।
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य के हर तहसील क्षेत्र से एक श्रेष्ठतम भूअभिलेख निरीक्षक व एक श्रेष्ठतम पटवारी का सम्मान हेतु चयन करने के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं। प्रक्रिया के तहत प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय चयन समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को संयोजक तथा उपखंड अधिकारी (मुख्यालय) व तहसीलदार (मुख्यालय) को सदस्य मनोनीत किया गया है। कार्मिक जो विगत वषोर्ं में दण्डित न किये गए हों तथा उनके विरुद्ध कोई विभागीय जांच लम्बित नहीं हों, उनके कार्य निष्पादन की गुणवत्ता व श्रेष्ठता के आधार पर सम्मान हेतु चयन किया जाएगा।
यह होंगे मापदण्ड
राजस्व मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय वसूली, सहायता प्रकरण, विविध गतिविधियों में भागीदारी एवं सरकार के विविध कार्यक्रमों में योगदान पर आधारित 100 अंकों की तालिका में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कार्मिक को सम्मान के योग्य माना जाएगा। यह प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूर्ण की जाकर 30 सितंबर से पूर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर चयनित कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।