Description
प्रथम सामाजिक अंकेक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजनजयपुर, 17 नवंबर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी द्वारा बुधवार को इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में प्रथम सामाजिक अंकेक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ।ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के. के. पाठक ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों एवं साथिनों के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कराये जाने के बारे में विभागीय निर्णय लिया जा चुका है और इसके लिए चयन संबंधी विनियमों में आवश्यक संशोधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कार्यशाला में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसायटी के 71, नेहरू युवा केन्द्र के 13, साथिने 6, स्वच्छताग्राही 20, राजीविका स्वयं सहायता समूहों के 40 एवं अन्य विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित कुल 200 सहभागियों ने में भाग लिया।सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी निदेशक श्री रामावतार शर्मा एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त श्री अभिषेक भगोतिया द्वारा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। राजीविका के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर श्री हरदीप सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के जिलाधिकारी श्री तरूण जोशी, महिला अधिकारिता विभाग की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती राजकुमारी हाडा द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया।कार्यशाला में सिविल सोसायटी के संयोजक श्री निखिल डे ने कहा कि राजीविका स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं, महिला अधिकारिता विभाग की साथिनों एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर वर्तमान सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में सुधार करने व बेहतरीन तरीके से सामाजिक अंकेक्षण कार्य को सम्पादित किये जाने की आवश्यकता है।कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। —
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.