पंचायत चुनाव-2021 पहले चरण में 64.24 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान तीनों चरण पूरे होने के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना

पंचायत चुनाव-2021 पहले चरण में 64.24 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान तीनों चरण पूरे होने के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना

Description

पंचायत चुनाव-2021पहले चरण में 64.24 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदानतीनों चरण पूरे होने के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणनाजयपुर, 20 अक्टूबर। प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण के लिए हुए चुनाव में 64.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की बहरोड़ पंचायत समिति में हुआ, जहां 72.16 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की 7 पंचायत समितियों के 153 वार्डों के लिए मतदान करवाया गया।  उन्होंने बताया कि कुल 9 लाख 41 हजार 490 मतदाताओं में से 6 लाख 4 हजार 854 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।श्री मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि गांवों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन और जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया।आयुक्त ने बताया कि 2 जिलों में हुए चुनाव में प्रातः 10 बजे 10.87 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 23.67 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 47.71 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5 बजे 62.09 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 64.24 तक पहुंच गया।श्री मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.