प्रधानमंत्री ने थेवर जयंती पर पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के योगदान को याद किया

प्रधानमंत्री ने थेवर जयंती पर पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के योगदान को याद किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने थेवर जयंती के अवसर पर महान पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के बहुमूल्य योगदान को याद किया।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“थेवर जयंती के विशेष अवसर पर, मैं महान पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर के बहुमूल्य योगदान को याद करता हूं। अत्यंत बहादुर और दयालु थेवर ने अपना जीवन लोक कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए कई प्रयास किए।”

On the special occasion of Thevar Jayanthi, I recall the rich contributions of the illustrious Pasumpon Muthuramalinga Thevar. Extremely brave and kind hearted, he devoted his life to public welfare and social justice. He made many efforts for the welfare of farmers and workers.

***

एमजी/एएम/केसीवी/एसएस

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.