दूसरा डोज लगाने में भी प्रतापगढ़ ने मारी बाजी, हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों को दी बधाई

दूसरा डोज लगाने में भी प्रतापगढ़ ने मारी बाजी, हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन चिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों को दी बधाई

Description

दूसरा डोज लगाने में भी प्रतापगढ़ ने मारी बाजी, हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशनचिकित्सा मंत्री ने अधिकारियों को दी बधाईजयपुर, 23 जनवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने प्रतापगढ़ जिले द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ की तरह अन्य जिले भी अपने स्तर पर नवाचार करते हुए आमजन को कोरोना वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय दोनों डोज लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हालांकि सभी जिलों ने वैक्सीनेशन में बेहतरीन कार्य किया है लेकिन दोनों डोज लगने के बाद ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निजात पाई जा सकती है। श्री मीणा ने बताया कि राज्य में प्रतापगढ़ ने वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य भी सबसे पहले हासिल किया था। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिले को 6 लाख 52 हजार 61 डोज लगाने का लक्ष्य दिया था, जिसके मुकाबले 6 लाख 64 हजार 199 डोज लगाए जा चुके हैं। प्रदेश को मिली 41 लाख कोविशील्ड वैक्सीनचिकित्सा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी होने के बाद पत्र लिखा गया, जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश को 41 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज राज्य सरकार को प्राप्त हुई। इसका वितरण सभी जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब 67 लाख से ज्यादा कोवैक्सिन और कोविशील्ड की डोज उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है।—–

G News Portal G News Portal
34 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.