सौ फीसदी कोविड टीकाकरण में प्रतापगढ़ राज्य का पहला जिला लक्ष्य के लिए निर्धारित प्रथम डोज टीकाकरण शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की टीम को दी बधाई

सौ फीसदी कोविड टीकाकरण में प्रतापगढ़ राज्य का पहला जिला लक्ष्य के लिए निर्धारित प्रथम डोज टीकाकरण शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की टीम को दी बधाई

Description

सौ फीसदी कोविड टीकाकरण में प्रतापगढ़ राज्य का पहला जिलालक्ष्य के लिए निर्धारित प्रथम डोज टीकाकरण शत् प्रतिशत कार्य पूर्णजिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की टीम को दी बधाईजयपुर,23 अक्टूबर। कोविड-19 टीकाकरण में प्रतापगढ़ जिले ने नया कीर्तिमान बनाया है। प्रतापगढ़ लक्ष्य के मुताबिक सौ फीसदी आबादी को कोविड-19 की प्रथम डोज लगाने वाला पहला जिला बन गया हैं। इसके लिए जिला कलक्टर श्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग ने महामारी के दौर में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीडी मीना ने शत् प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए चिकित्सा कर्मियों और प्रशासन के साथ सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ जिले को राज्य स्तर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 652061 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया था। इसके एवज में जिले में शनिवार को 652869 लोगों को प्रथम डोज लगा दिया गया। इस प्रकार जिले में अब प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 971841 हो गई है। यूं शुरू हुआ टीकों का सफरः-16 जनवरी 2021 को पहली बार हेल्थवर्कर/फन्र्ट लाइन वर्कर को टीकें लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाने शु रू हुए। वहीं 1 अप्रेल 2021 को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। 10 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण वृहत स्तर पर शुरू किया गया। बारिश और नाव का सफर तय किया टीम नेआरसीएचओ डॉ दीपक मीणा ने बताया कि महाभियान के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों ने खतरों के बीच दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर टीकाकरण अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि बारिश और नदी में नाव से चलकर टीकाकरण कर्मी लोगों तक पहुंचे और टीके लगाए। इसी के साथ दुर्गम क्षेत्रों में टीम ने घर घर जाकर टीके लगाए। जिससे सफलता का ग्राफ लगातार बढ़ता गया। इसके लिए उन्होंने सभी टीकाकरण कर्मी और अधिकारियों के हौसले की तारिफ की। —–

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.