राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिर आएंगे लखनऊ, ट्रेन से जाएंगे अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिर आएंगे लखनऊ, ट्रेन से जाएंगे अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिर आएंगे लखनऊ, ट्रेन से जाएंगे अयोध्या
लखनऊ एक बार फिर देश के राष्ट्रपति लखनऊ आ रहे हैं। इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ से अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सफर करेंगे। वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या भी जाएंगे। लखनऊ से अयोध्या 135 किलोमीटर दूरी प्रेसिडेंशियल ट्रेन को 2:20 घंटे में तय करेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा को प्रेसिडेंशियल ट्रेन को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।राष्ट्रपति का पहले तीन दिवसीय संभावित कार्यक्रम 27 से 29 अगस्त तक था। मगर अब राष्ट्रपति 26 अगस्त को चार दिवसीय यात्रा पर लखनऊ आएंगे। 27 अगस्त को राष्ट्रपति कोविंद भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे, वहां आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति राजभवन में ठहरेंगे।

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.