Description
रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, लाइमस्टोन और जिप्सम के उत्पादन को और बढ़ाया जाए- चेयरमेन आरएसएमएमएलजयपुर, 22 अक्टूबर। राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की 414 वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मुख्य सचिव एवं आरएसएमएमएल के चेयरमेन श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में श्री आर्य ने निर्देश दिए कि कंपनी के मुख्य खनिज उत्पाद रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, लाइमस्टोन और जिप्सम के उत्पादन को और बढ़ाया जाए।आरएसएमएमएल के एमडी श्री ओम कसेरा ने कंपनी द्वारा की गयी प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कोविड के बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी खनिजों के उत्पादन एवं बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है एवं इस वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा रिकॉर्ड व्यवसाय किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा रॉक फॉस्फेट के द्वितीयक अयस्क के परिशोधन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसके साथ ही इस खनिज के नए भंडारों के अन्वेषण के लिए भी प्रयास जारी है।बैठक में खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने एम-सैंड इकाई की शीघ्र स्थापना एवं उत्पादन के लिए सुझाव दिए। वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ने आरएसएमएमएल द्वारा प्रस्तावित सोलर पार्क विकसित करने के प्रस्ताव पर डीपीआर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में आरएसएमएमएल के वित्तीय सलाहकार डॉ. टी आर अग्रवाल एवं कंपनी सचिव ने भी भाग लिया।——
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.