राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया नवीन वर्गवार वर्गीकरण

राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया नवीन वर्गवार वर्गीकरण

आरएएस परीक्षा 2021-
राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया नवीन वर्गवार वर्गीकरण
जयपुर, 28 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्वि पत्र जारी किया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।
सचिव श्रीमती शुभम् चौधरी ने बताया कि आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के कुल 988 पदों हेतु विज्ञापन दिनांक 20.07.2021 को जारी किया था। कार्मिक विभाग के पत्र दिनांक 6.09.2021 एवं  20.09.2021 द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण के अनुसार शुद्धि पत्र संख्या 4/2021-22 जारी कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है।
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020
भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा आयोजित
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के ऎच्छिक विषय भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा का आयोजन किया गया। भूगोल विषय की परीक्षा की प्रथम पारी में अभ्यर्थियों का कुल उपस्थिति प्रतिशत 29.62 तथा द्वितीय पारी में 29.57 रहा। होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) परीक्षा की प्रथम पारी में 31.01 व द्वितीय पारी में 31.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.