राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) रीट परीक्षा के दौरान इन्टनेट रहेगा बंद

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) रीट परीक्षा के दौरान इन्टनेट रहेगा बंद

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट)
रीट परीक्षा के दौरान इन्टनेट रहेगा बंद
जयपुर, 25 सितम्बर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) परीक्षा के दौरान 26 सितम्बर को जयपुर संभाग के जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुन्झुनू, अलवर और सीकर में इन्टरनेट सेवाएं बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने इस आशय के आदेश शनिवार को जारी किये। श्री यादव ने बताया कि परीक्षार्थियों का राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन होगा, ऐसी स्थिति में फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाये, पेपर लीक की अफवाहों से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परीक्षा के दौरान लोक शांति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए 26 सितम्बर को जयपुर ग्रामीण में प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक, दौसा, झून्झूनु व अलवर में प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तक और सीकर में प्रातः 8 बजे सांय 5 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा। इस दौरान ब्राडबैण्ड इन्टनेट चालू रहेगा।
जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जयपुर, 25 सितम्बर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा रविवार 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) को परीक्षा के दौरान शहर में बनाये गये पांचों अस्थाई बस स्टैण्डों पर की गई व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने शनिवार को जायजा लिया। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने बताया कि शहर में बनाये गये सभी अस्थाई बस स्टैण्डों पर सुचारू व्यवस्थाएं है। परिवहन के पर्याप्त साधन है। रीट अभ्यार्थियों के लिए व्यवस्थाएं मजबूत है। श्री नेहरा ने शनिवार को सभी बस स्टैण्डों का निरीक्षण किया और प्रभारी अधिकारियों से व्यवस्थाओं की चर्चा की।
अस्थाई बस स्टैण्डों और जयपुर, गांधीनगर व दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जयपुर, 25 सितम्बर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा रविवार 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) को परीक्षा के दौरान शहर में बनाये गये पांच अस्थाई बस स्टैण्ड और जयपुर, गांधीनगर व दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सूरजपोल मंडी दिल्ली रोड बस स्टैण्ड के प्रभरी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-उत्तर श्री बीरबल सिंह, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-पूर्व श्री राजीव कुमार पाण्डेय, तारों की कूट टोंक रोड बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-दक्षिण श्री शंकर लाल सैनी, विद्याधर नगर बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-चतुर्थ श्री अशोक कुमार और बदरवास नारायण बिहार तिराहा बस स्टैण्ड के प्रभरी अधिकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-द्वितीय श्री गिरीश पाराशर होंगे। इसी प्रकार जयपुर रेल्वे स्टेशन पर श्री राजीव बडगुर्जर उप पंजीयक, तहसीलदार श्री कमलेश चन्द गौतम, व श्री पवन कुमार, गांधीनगर रेल्वे स्टेशन पर उप पंजीयक श्री गुरूप्रसाद तॅवर, तहसीलदार श्री कौशल गर्ग व श्री मनीष कुमार मीणा और दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन पर तहसीलदार श्री आशीष शर्मा, हितेष चौधरी व श्री हनुमत सिंह रावत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इन्दिरा रसोइयों पर रीट अभ्यार्थियों को भोजन पैकिटस निःशुल्क मिलेगे
जयपुर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज क्षेत्रों में संचालित इन्दिरा रसोइयों पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) के अभ्यार्थियों को 26 सितम्बर को भोजन के पैकिट निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।
एक हजार से अधिक वाहन रीट बस स्टैण्डों पर उपलब्ध 
जयपुर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि रीट-2021 के सफल आयोजन के लिए परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि शहर में बनाये गए अस्थाई बस स्टैण्डों पर 1155 वाहन रीट अभ्यार्थियों के लिए मौजूद रहेंगे। इन वाहनों में रोडवेज बस, निजी बसे, और मिनी बस है। अजमेर रोड के बदरवास बस स्टैण्ड पर 220, विद्याधर नगर स्टेडियम पर 75, तारों की कूट टोंक रोड बस स्टैण्ड पर 150, सूरजपोल मण्डी पर 270 और ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड पर 235 बसे लगाई गई है। इसके अलावा दो सौ बसों की रिजर्व के रूप में भी व्यवस्था की गई है।
रीट अभ्यार्थियों के लिए मेट्रो की विशेष व्यवस्था
जयपुर, 25 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि रीट-2021 के सफल आयोजन के लिए परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए मेट्रो यात्रा निःशुल्क रहेगी। मेट्रो की प्रथम ट्रेन प्रातः 5.10 बजे से आरम्भ होगी और अन्तिम ट्रेन रात्रि 12.01 बजे पर रवाना होगी।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.