📔 REET परीक्षा: नियमित अध्ययन के साथ स्तरीय पुस्तकें पढऩा जरूरी
कॅरियर पॉइंट रीट परीक्षा : अभ्यर्थी नियमित रूप से स्वाध्याय पर अधिक फोकस करें, प्रतिदिन 4-5 घंटे नियमित तैयारी करें….
बाड़मेर।
रीट परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि अभ्यर्थी नियमित रूप से स्वाध्याय पर अधिक फोकस करें। प्रतिदिन 4-5 घंटे नियमित तैयारी करें। रीट तैयारी से जुड़े अभ्यर्थी अक्सर पूछते है कि कौनसी किताबें पढ़ें। किताबों के लिए कोई असमंजस नहीं रहे इसलिए रीट के लिए कुछ किताबें है जिनका अध्ययन करने से अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।अभ्यर्थी उनका बार-बार और हर टॉपिक पर विस्तार और गहराई से अध्ययन करें।
विशेष ध्यान रखने वाली बात यह है कि अभ्यर्थी जो भी पढ़े उसे गहनता से पढ़े। जरूरी यह नहीं है कि अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़े। जरूरी यह है कि जो पढ़ा जा रहा है वह सिलेबस के अनुसार होना चाहिए।
हिन्दी भाषा – हिन्दी भाषा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9 से 12 तक चलने वाली हिन्दी व्याकरण की बुक पढ़ें। साथ ही हिन्दी शब्द-अर्थ-प्रयोग पुस्तक का भी अध्ययन करें।
सामाजिक अध्ययन- रीट में सामाजिक अध्ययन के लिए कक्षा 6 से 10 तक सामाजिक विज्ञान की बुक्स से वो टॉपिक पढ़ें जो आपके सिलेबस में है। इसके साथ ही कक्षा 11 व 12 की इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल की पुस्तकों से भी अपने सिलेबस के जुड़े टॉपिक अवश्य पढ़ें। विशेष- राजस्थान कला संस्कृति और राजस्थान के भूगोल से संबंधित किताबों का भी अध्ययन करना चाहिए।
विज्ञान- रीट विज्ञान विषय के लिए कक्षा 6 से 10 की राजस्थान बोर्ड की ओर से प्रकाशित पुस्तके पढ़ें एवं इसके साथ ही सामान्य विज्ञान की स्तरीय बुक से वे टॉपिक अवश्य पढ़े जो आपके सिलेबस में है। गणित-रीट गणित के लिए कक्षा 6 से 10 तक कि पुस्तकों के साथ विभिन्न स्तरीय पुस्तकें पढ़ सकते हैं।
अंग्रेजी भाषा- रीट भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी भाषा को प्रथम भाषा के रूप में चयन करें। संस्कृत भाषा के लिए विभिन्न विशेष विशेषज्ञों की पुस्तकों का चयन करें। रीट भर्ती परीक्षा में शिक्षण विधियां सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। रीट शिक्षण विधियों की पुस्तकों में विभिन्न विशेषज्ञों में से एक-दो चयन कर अध्ययन करें।- नरपतदान बारहठ, वरिष्ठ शिक्षक
📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.