‘7.75 प्रतिशत ओएमसी जीओआई विशेष बॉन्ड 2021’ का पुनर्भुगतान

‘7.75 प्रतिशत ओएमसी जीओआई विशेष बॉन्ड 2021’ का पुनर्भुगतान

‘7.75 प्रतिशत ओएमसी जीओआई विशेष बॉन्ड 2021’का बकाया शेष 26 नवंबर, 2021 (27 नवंबर, 2021 और 28 नवंबर, 2021 को क्रमशः शनिवार और रविवार होने के कारण) के सममूल्य पर प्रतिदेय है। संबंधित तारीख से उस पर कोई ब्याज देय नहीं होगा। प्रभावी तारीख को परक्राम्‍य लिखत अधिनियम 1881 के तहत किसी राज्‍य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर उस राज्‍य में अदाकर्ता कार्यालय द्वारा ऋण का पुनर्भुगतान पूर्व कार्य दिवस को किया जाएगा।

सरकारी प्रतिभूति विनियम, 2007 के उप-विनियम 24 (2) और 24 (3) के अनुसार सहायक सामान्य खाताबही अथवा संघटक सहायक सामान्य खाताबही लेखा अथवा स्टॉक प्रमाणपत्र के रूप में धारित सरकारी प्रतिभूति के पंजीकृत धारक को परिपक्वता आय का भुगतान उसके बैंक खाते के संबंधित विवरणों को समाविष्ट करते हुए भुगतान आदेश द्वारा अथवा इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा निधियों की प्राप्ति की सुविधा वाले किसी बैंक में धारक के खाते में जमा करके किया जाएगा।प्रतिभूतियों के संबंध में भुगतान के लिए मूल अभिदाता या ऐसी सरकारी प्रतिभूतियों के अनुवर्ती धारकों कोअपने बैंक खाते से संबंधित विवरण पहले ही भेजना होगा।

हालांकि, बैंक खाते के संबंधित विवरण/इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से निधियों की प्राप्ति हेतु अधिदेश के अभाव में,देय तिथि पर ऋण की अदायगी को सरल बनाने के लिए, धारक लोक ऋण कार्यालयों, राजकोषों/उप-राजकोषों और भारतीय स्टेट बैंक (जहां वे ब्याज भुगतान के लिए मुखांकित/पंजीकृत हैं) में विधिवत विमुक्त प्रतिभूतियों को, भुगतान के लिए देय तिथि से 20 दिन पूर्व प्रस्तुत कर दें।

उन्मोचन मूल्य प्राप्ति की प्रक्रिया का संपूर्ण विवरण पूर्वोक्त अदाकर्ता कार्यालयों में कहीं से भी प्राप्त किया जा सकता है।

****

एमजी/एएम/एमपी/वाईबी
 

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.