शोभारानी कुशवाह विधायक धौलपुर ने नारोली डांग, सपोटरा, (करौली) में महात्मा ज्योतिबा फूले एवम् सावित्री बाई फूले मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रतिमाओं का माल्यार्पण कर अनावरण किया प्रोग्राम में आते समय कुशवाह जी का सीताराम जी मंदिर करौली,अटा,अस्थल
सैनी माली धर्मशाला सूरसागर गंगापुर सिटी ,सलारपुर (झंडी वाले),मालियो की चौकी मच्छीपुरा आदि कई जगह पर स्वागत किया कुशवाह जी ने समाज के लोगो को महात्मा ज्योतिबा फूले के आदर्शो को मानकर समाज को एकजुट करने का आग्रह किया , समाज में व्याप्त कुरूतिओ दहेज प्रथा , नुक्ता प्रथा , धूम्रपान पर अंकुश लगाने आदि इनको बंद करने का आह्वान किया , लडको के के साथ साथ बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों को पढ़ाने के लिए के सभी से अपील की , समाज के लोगो पर जगह जगह हो रहे अत्याचारों से एकजुट होकर लड़ने के लिए सभी से चर्चा की साथ में भूपेंद्र जी सैनी पूर्व राज्यमंत्री (युवा बोर्ड) , मोहरसिंह सैनी जिलाध्यक्ष सैनी समाज करौली, जमनालाल सैनी पूर्व प्रधान अटा , सचिन सैनी जिलाध्यक्ष सैनी समाज सवाईमाधोपुर, राजकुमार सैनी भागचंद सैनी , सीताराम सैनी , मदन मोहन सैनी, शिवराज नरौली राजेंद्र सैनी, मानसिंह सैनी, भरतलाल जी, पप्पू मुंशी, हरिचरण सैनी, रामकेश सैनी, रघुवर सैनी, गंगापुर सिटी कई साथी उपस्थित रहे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.