Description
श्री राजन विशाल ने संभाला जयपुर जिला कलक्टर का पदभारयोजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति के लिये फोकस होगाजयपुर, 17 जनवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने सोमवार को जयपुर में जिला कलक्टर का पदभार संभाला। श्री विशाल जयपुर जिले के 50 वें जिला कलक्टर है। श्री विशाल ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं उनके कार्यों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति के लिये उनका फोकस रहेगा।कोरोना के संबंध में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की पालना पर भी उनका जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से लक्षित वर्ग तक पहुंचे। श्री विशाल ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन की ओर से रखे गए उनके स्वागत कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम वर्क के साथ जयपुर जिले के लिये कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी का सामूहिक रूप से योगदान आवश्यक है। इसी से हम जयपुर जिले में कोरोना नियंत्रण के साथ अन्य चुनौतियों का भी मुकाबला कर सकेंगे। निवर्तमान जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने भी सभी कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए जिले में कोरोना से बचाव एवं अन्य कायोर्ं की गति पूर्व की भांति बनाये रखने की आशा व्यक्त की। कर्मचारी यूनियन द्वारा श्री विशाल और श्री नेहरा का साफा पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, द्वितीय श्री राजेन्द्र सिंह चारण, तृतीय श्री अशोक शर्मा, चतुर्थ श्री शंकर लाल सैनी, ईस्ट श्री राजीव पाण्डेय, नॉर्थ श्री बीरबल सिंह, जिला कलक्टे्रट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री अमित जैमन, महासचिव श्री प्रदीप सिंह राठौड़ सहित सभी अधिकारी एवं कर्मवारी उपस्थित थे।अधिकारियों के साथ बैठक – जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने पदभार संभालने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। श्री विशाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राज्य की फ्लैगशिप योजनाएं और जिले के राजस्व कार्यों पर चर्चा की।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.