Description
अवैध व हथकड़ शराब के विरूद्व विशेष निरोधात्मक अभियान शुरूजयपुर ,26 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः यहा जिला कलेक्ट्रेट में अवैध शराब नियन्त्रण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री राकेश शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री शंकर लाल सैनी सहित जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि जिले में अनाधिकृत रूप से आने वाली मदिरा, अवैध मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रशासन, पुलिस व आवकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पन्द्रह दिवसीय विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया गया है। इस अभियान के लिए विशिष्ट कार्य योजना बनाने हेतु श्री नेहरा ने अधिकारीयाें को निर्देश दिये।इस अभियान के तहत हाइवे पर स्थित ढाबाें, हाइवे सेे गुजरने वाले स्पि्रट टैंकर्स की समय-समय पर जांच की जायेगी। अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए गांवाें व स्थानों को चिन्हित कर गतिविधियों में लिप्त लोगों का सम्पूर्ण डाटा बेस भी तैयार किया जायेगा। मिथानोल व इस पर आधारित उत्पादों के निर्माताओं व विक्रेताओं को भी अनुज्ञापत्राें के आधार पर सूचीबद्व किया जायेगा। मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण व परिवहन से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित एवं गोपनीय कार्यवाही किये जाने के उदेश्य से आबकारी विभाग में हेल्पलाइन (टोल फ्री) नम्बर 18001806436 है, जो प्रति दिन 24 घंटो संचालित है।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.