उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का राज्य स्तरीय सम्मान अधिकारी अपने कार्यों का कुशलता के साथ निष्पादन करेंं -मुख्य सचिव

उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का राज्य स्तरीय सम्मान अधिकारी अपने कार्यों का कुशलता के साथ निष्पादन करेंं -मुख्य सचिव

उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का राज्य स्तरीय सम्मान
अधिकारी अपने कार्यों का कुशलता के साथ निष्पादन करेंं
-मुख्य सचिव
जयपुर, 1 सितम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राज्य कर्मियों का आव्हान करते हुए कहा कि अधिकारियों को अपने सेवा क्षेत्र में व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्यों का कुशलता के साथ निष्पादन करना चाहिए। मुख्य सचिव बुधवार को शासन सचिवालय में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चयनित शख्सियतों को योग्यता प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी 2021 को स्वाधीनता दिवस समारोह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित कर पुरूस्कृत किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री कार्यालय के शीघ्रलिपिक श्री अमित कुमार शर्मा को योग्यता प्रमाण पत्र एवं श्रीमती ऋतु सिंह को आर्किटेचरल डिजाईन के लिए व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्रीमती अनिला कोठारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम भरतपुर के सम्भागीय आयुक्त श्री प्रेम चन्द बेरवाल ने करौली जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ सिहाग एवं उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने राजसमन्द जिला कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल को योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सिद्धार्थ सिहाग को राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग व कुशल प्रबंधन के लिए चयन किया गया था। इसी प्रकार श्री अरविन्द कुमार पोसवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कुशल प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया।
बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री ए. राठौड सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.