रवि किशन, पवन सिंह स्टारर फिल्म शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का फटा सिर
उत्तर प्रदेश में इस वक्त फिल्म स्टार्स के साथ सब कुछ सही नहीं चल रहा है. एक ओर जहां वेब सीरीज के ऊपर केस दर्ज कराए जा रहे हैं, तो वहीं अब फिल्म सेट पर पथराव की खबर सामने आई है. रवि किशन और पवन सिंह जैसे स्टार्स से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग क्रू पर जौनपुर में हमला किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस गंभीर रूप से मणि भट्टाचार्य घायल हो गई हैं.
शूटिंग के दौरान हुए पथराव से भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया है. इसको लेकर एक्ट्रेस का कहना है, यूपी में फिल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही, लेकिन उससे पहले कलाकारों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए. अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा, अगर आंख में लगता तो पूरा करियर ही बर्बाद हो जाता. वहीं, एक्ट्रेस ने जौनपुर में शूटिंग को लेकर दोबारा न आने की भी बात कही है.
नहीं दर्ज कराई गई कोई शिकायत
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग पिछले 2 दिनों से जौनपुर में चल रही है. घटना को लेकर नगर कोतवाल ने मीडिया को बताया कि इस मामले में फिल्म निर्माताओं की तरफ से ना ही कोई तहरीर मिली है और ना ही मौखिक जानकारी दी गई है.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.