अवेयर कंज्यूमर्स द्वारा टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन विशेषांक बहुउपयोगी -अभिनेत्री हेमामालिनी

अवेयर कंज्यूमर्स द्वारा टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन विशेषांक बहुउपयोगी -अभिनेत्री हेमामालिनी

अभिनेत्री व मथुरा सांसद हेमा मालिनी को भेंट की उपभोक्ता मैग्जीन
अवेयर कंज्यूमर्स द्वारा टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन विशेषांक बहुउपयोगी -अभिनेत्री हेमामालिनी

अभिनेत्री व सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के वृन्दावन स्थित सांसद कार्यालय पर राजस्थान की प्रमुख उपभोक्ता मैग्जीन अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर के उपभोक्ता विशेषांक टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के एडिशन की प्रति अवेयर कंज्यूमर्स के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति, उनकी टीम भगवान सहाय सैनी, भरत गडूडा व धर्म रक्षा संघ के महामंत्री व यमुना रक्षक दल के अध्यक्ष श्रीदास प्रजापति आदि के द्वारा अभिनेत्री व मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी का स्वागत कर अवेयर कंज्यूमर्स के उपभोक्ता विशेषांक की प्रति भेंट की जिस पर अभिनेत्री व सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी व अवेयर कंज्यूमर्स के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व उनकी समस्त टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
अभिनेत्री व मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा कि अवेयर कंज्यूमर्स की टीम द्वारा जो उपभोक्ता विशेषांक प्रकाशित किया उससे सभी उपभोक्ताओं को जागरूकता करने का जो प्रयास ये कर रहे है उससे निश्चित ही भारत के समस्त उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन सुचारू रूप से नहीं होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे आमजन व पर्यावरण को भी खतरा है। अवेयर कंज्यूमर्स द्वारा नये उपभोक्ता कानून सम्बन्धी जानकारी व विशेषज्ञों द्वारा जो लेख इसमें प्रकाशित किये गये है ये सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगी। इस मौके पर जर्नादन शर्मा, संजय, उमेश गर्ग, मयंक जैन, राजतिलक जादूगर, रवि, गोपाल आदि स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

सुरेश प्रजापति
महाप्रबंधक
अवेयर कन्ज्यूमर्स

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.