प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा सहमति के बंटवारे और नामान्तरण के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें  – जिला कलक्टर, जयपुर

प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा सहमति के बंटवारे और नामान्तरण के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें – जिला कलक्टर, जयपुर

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षासहमति के बंटवारे और नामान्तरण के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें- जिला कलक्टर, जयपुरजयपुर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने शनिवार को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा की। श्री नेहरा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान में नियमों के तहत निर्णय लेकर प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें। आमजन से जुडे मामलों को लम्बित न रखें। प्रत्येक व्यक्ति को गम्भीरता से सुने और प्रत्येक मामले पर उचित कार्यवाही करें।श्री नेहरा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करें। राज्य सरकार की योजनाएं लोगों के लिए हैं। हम सभी को मिलकर योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोडना है। प्रकरणों के निपटारे में आ रही बाधाओं को दूर करें। यदि किन्हीं मामलों में निर्णय लेने में कठिनाई आती है तो जिला कलक्टर कार्यालय से मार्गदर्शन ले लें।श्री नेहरा ने कहा कि ग्राम पंचायत के तहत गांव की आबादी भूमि का सीमा की जानकारी करा लें। आबादी भूमि के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा और नीति के अनुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान की अवधारणा को सक्रियता से मूर्त रूप दें।जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना होगा। प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। बंटवारे के मामलों को सहमति के आधार पर निस्तारण करायें। म्यूटेशन के मामलो को लम्बित न रखें। अभियान में कार्यों को सकारात्मक तरीके से पूरा करें। काम को जज्बे के साथ करें। इससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और साथ ही अभियान का उदेश्य भी साकार हो सकेगा। ——

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.