Description
जिला प्रशासन चलाएगा ‘जन चेतना अभियान‘बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक सहित रंगोली, पोस्टर आदि के माध्यम से चलाया जायेगा जन जागरूकता अभियानजयपुर, 11 जनवरी। कोविड के नए वैरियन्ट ‘Omicron’ से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की रोकथाम एवं बचाव के लिये ‘अतिरिक्त सतर्क-सावधान जन-अनुशासन‘ की क्रियान्विति हेतु चलाये जाने वाले जन जागरूकता अभियान के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जन चेतना अभियान चलाया जायेगा। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को जन जागरूकता के माध्यम से ही रोकथाम एवं बचाव किया जा सकता है। पूर्व में भी कोविड की प्रथम व द्वितीय लहर के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया था। श्री नेहरा ने बताया कि कोविड के नये वैरियंट ‘ओमीक्रॉन‘ के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जन चेतना अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयपुर-पश्चिम, पूर्व, झोटवाडा, सांगानेर को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में नियुक्त सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी (सीआरसी) गठित एन्टी कोविड टीम (ACT) के माध्यम से प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिसमें संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय करते हुये शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों जैसे-सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैण्ड, धार्मिक स्थल आदि पर पूर्व की भांति नियोजित कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत पोस्टर, रंगोली तैयार करना, मास्क वितरण एवं कोरोना जन जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी आदि कार्यों के साथ-साथ टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं टीकाकरण में वृद्धि हेतु योग्य व्यक्तियों को टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाना है।अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने बताया कि जन चेतना अभियान के लिये प्रतिदिन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयपुर पश्चिम, पूर्व, झोटवाड़ा, सांगानेर की विभिन्न विद्यालयों की एन्टी कोविड टीम (ACT) के माध्यम से जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत रैली निकालना, तख्ती, पोस्टर व रंगोली तैयार करना, मास्क वितरण, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता प्रदर्शनी जैसी अन्य गतिविधियां की जायेगी।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.