चिकित्सा मंत्री की अपील का दिखने लगा असर कोविड टीकाकरण में राजस्थान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर प्रदेश के 8 जिलों में तय लक्ष्य का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन

चिकित्सा मंत्री की अपील का दिखने लगा असर कोविड टीकाकरण में राजस्थान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर प्रदेश के 8 जिलों में तय लक्ष्य का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशन

Description

चिकित्सा मंत्री की अपील का दिखने लगा असरकोविड टीकाकरण में राजस्थान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओरप्रदेश के 8 जिलों में तय लक्ष्य का 100 फीसद हुआ वैक्सीनेशनजयपुर, 19 जनवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा द्वारा आमजन को टीकाकरण की अपील का असर अब दिखने लगा है। प्रदेश के 8 जिलों में लक्षित जनसंख्या का 100 फीसद वैक्सीनेशन चुका है। 10 जिलों में 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों सुरक्षा कवच लगाया जा चुका है। जल्द ही प्रदेश शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के जादुई आंकड़े को छू लेगा।चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी कड़ी मेहनत कर आमजन को कोरोना से बचाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन की दूसरी डोज से वंचित हैं, वे बिना देरी किए स्वयं का टीकाकरण करवा लें। उन्होंने कहा कि दोनों डोज लगवाने के बाद ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है।ये 8 जिले वैक्सीनेशन का लगा चुके हैं शतकचिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के जयपुर प्रथम व द्वितीय, हनुमानगढ़ चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है।इन 14 जिलों में वैक्सीनेशन हुआ 90 से 99 फीसदस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाईमाधोपुर जिले में 90 से 99 फीसद लक्षित जनसंख्या के मुकाबले कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जालौर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत 80 से 90 के मध्य है। उन्होंने इन जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाकर जल्द से जल्द शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही प्रदेश भर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सकेगा।31 जनवरी तक होगा प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के चिकित्सा अधिकारियों को 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। आमजन को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दोनों डोज व कोरोना अनुरूप व्यवहार ही इस महामारी से निजात दिला सकता है।युवाओं ने दिखाया उत्साह, मात्र 16 दिनों में 60% वैक्सीनेशनश्री मीणा ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं ने वैक्सीनेशन के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया। 3 जनवरी से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन में महज 17 दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।  प्रदेश में हुआ कुल 94 फीसद टीकाकरणगौरतलब है कि 19 जनवरी तक प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लक्षित जनसंख्या के मुकाबले 4 करोड़ 86 लाख 92 हजार 936 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज व 3 करोड़ 81 लाख 4 हजार 336 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इस तरह कुल 94.6 प्रतिशत को पहली व 78 फीसद को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। प्रिकॉशन डोज के लाभार्थियों की संख्या भी 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

G News Portal G News Portal
65 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.