जोधपुर के जालेली फौजदार ग्राम में प्रशासन गांव के संग शिविर  सुशासन के लिए प्रतिबद्धता से जुटी हुई है सरकार – मुख्यमंत्री

जोधपुर के जालेली फौजदार ग्राम में प्रशासन गांव के संग शिविर सुशासन के लिए प्रतिबद्धता से जुटी हुई है सरकार – मुख्यमंत्री

Description

जोधपुर के जालेली फौजदार ग्राम में प्रशासन गांव के संग शिविर सुशासन के लिए प्रतिबद्धता से जुटी हुई है सरकार – मुख्यमंत्रीजयपुर, 9 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर जिले के जालेली फौजदार ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होेंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और विश्वास से उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है। श्री गहलोत ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ प्रशासन गांव के संग अभियान का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कोई वंचित ना रहे। सभी परिवार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाएं। उन्होंने इस दौरान जालेली फौजदार गांव में बालिका माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा की तरह सरकार का आगामी बजट भी जनकल्याण को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान से सकारात्मक माहौल बना है। अभियान मेेंं विभिन्न विभागों के समन्वय से लोगों के लंबित प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण हो रहा है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का सरकार का उदद्ेश्य सफल हो रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से संवाद किया और पेयजल सहित अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने शिविर में 22 विभागों के काउंटरों पर जाकर निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों और लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा जालेली फौजदार से देवलिया तक के 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के प्रकरण की स्वीकृति हुई। मुख्यमंत्री ने लाभार्थी लूणसिंह को आवासीय पट्टा प्रदान किया। कृष्णा राम को प्रधानमंत्री आवासीय योजना, विद्या देवी को विधवा पेंशन योजना, मैंनी देवी को पालनहार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए। मोनिका और पूजा कंवर को ट्राई साइकिल एवं साइकिल प्रदान की।इस अवसर पर खान मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, उप मुख्य सचेतक एवं जोधपुर प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र चौधरी, विधायक श्री हीरालाल मेघवाल, श्री अर्जुनलाल गर्ग, श्री महेन्द्र विश्नोई, श्रीमती मनीषा पंवार, श्री किशनाराम विश्नोई, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा, जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।—-

G News Portal G News Portal
30 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.