चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर शुरू की कड़ाई, 31 जनवरी तक नहीं हुआ टारगेट पूरा तो सीएमएचओ के खिलाफ होगी कार्रवाई।

चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर शुरू की कड़ाई, 31 जनवरी तक नहीं हुआ टारगेट पूरा तो सीएमएचओ के खिलाफ होगी कार्रवाई।

चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर कढ़ाई शुरू कर दी है। सभी CMHO से कहा गया है कि वे 31 जनवरी तक दूसरी डोज़ का टारगेट पूरा कर ले वरना उसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने इसकी शुरुआत भी कर दी है इस सिलसिले में भरतपुर के CMHO मनीष चौधरी को APO किया गया है। निदेशक आरसीएच डॉ. केएल मीना ने आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज 31 जनवरी 2022 तक 100 फीसदी लगाई जानी है। स्टेट लेवल पर कोविड वैक्सीनेशन अभियान की प्रोग्रेस के रिव्यू में पाया गया है कि प्रदेश में 16 जनवरी तक टारगेट के मुकाबले कोविड वैक्सीन की पहली डोज 94.10 फीसदी और दूसरी डोज 77.70 फीसदी ही लग सकी है। इसलिए उन्होंने सभी CMHO को साफ निर्देश दिए हैं कि तय तारीख तक टारगेट पूरा करें। वरना CMHO के खिलाफ होने वाली कार्यवाही के लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे।
31 जनवरी तक है डेडलाइन।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 100 फीसदी दोनों वैक्सीनेशन डोज के लिए पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंस में सख्त हिदायत दी। जिसके बाद 3 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेज की गई। लेकिन अब केवल 13 दिन बचे हैं। गहलोत ने 31 जनवरी के बाद नो वैक्सीन, नो एंट्री की बात कही थी। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इसमें कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। सरकार चाहती है कि वैक्सीन की कम से कम पहली डोज सभी के लग जाए। ताकि दूसरी डोज भी तय टाइम पर लगाई जा सके। इससे कोविड से होने वाली मौतों की संख्या घटाने और महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। हालांकि वैक्सीनेशन की दोनों डोज के बीच के समय के अंतर को कम नहीं किया गया है। दूसरी डोज वैक्सीन के हिसाब से तय समय पर ही लगेगी।

G News Portal G News Portal
25 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.