बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल’’ थीम के माध्यम से रैली कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल’’ थीम के माध्यम से रैली कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल’’ थीम के माध्यम से रैली कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश
जयपुर, 22 अप्रेल। कोविड 19 की दूसरी  लहर में आमजन को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में गुरूवार को विशेष थीम ‘‘कोरोना बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल’’ के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया।
रैली में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय विद्यालयों के कार्मिक, जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। झोटवाड़ा परिक्षेत्र के सीआरसी क्षेत्र में स्थानीय विद्यालय से रैली प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए लालबाग चौराहा मुरलीपुरा स्कीम मुख्य बाजार से गुजरते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त की गई।  रैली में वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि श्री सतपाल गजराज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर ए मुरलीपुरा जोन के उपायुक्त श्री संतोष कुमार गोयल,  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा शहर डॉक्टर सरोज पूनियां,  आरपी श्री भूपेन्द्र शर्मा आदि सम्मिलित रहे।
इसी क्रम में जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विद्यालय राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्य विद्यालय गणगौरी बाजार के अंतर्गत गणगौरी बाजार क्षेत्र में रंगोली बनाई गई एवं विचित्र वेश भूषा व नुकड़ नाटक कार्यक्रम किए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि  अनिल शर्मा व अरुण शर्मा उपस्थित रहे। इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी गण वह नाहरगढ़ थाना अधिकारी श्री मुकेश भी सम्मिलित हुए। इसी क्रम में सांगानेर परिक्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरिया की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा पाराशर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजनी शर्मा के नेतृत्व में गोशाला चौराहा एवं रघुनाथपुरी विस्तार के सामने विचित्र वेशभूषा एवं मुखौटा पहनकर बहुरूपिया बनकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा गुरूवार को डोर टू डोर सर्वे में कुल 7401 मकानों के 19874 सदस्यों को कोविड से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4939 लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करवाया गया।  अब तक इस अभियान में कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित कर कुल 14598 लोगों को टीकाकरण करवाया गया। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में 4 सीबीईओ कार्यालय, 56 क्लस्टर प्रभारियों व 474 एन्टी कोविड टीमों (एसीटी) द्वारा जयपुर शहर में कोविड 19 के प्रसार को रोकने और टीकाकरण को बढ़ाने हेतु जन जागरूकता कार्य संपादित किया जा रहा है।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.