Description
बूंदी जिले के ठीकरदा में ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान शिविरसरकार के उठाए कदमों से बदल रही प्रदेश की तस्वीर- मुख्यमंत्रीजयपुर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार सेवा भावना से काम कर रही है। संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदम प्रदेश की विकास यात्रा में क्रांति लाएंगे। श्री गहलोत बुधवार को बूंदी जिले की हिण्डोली पंचायत समिति के ठीकरदा गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बूंदी जिले को कई सौगातें भी दी। उन्होंने 39 करोड़ रूपए की लागत से बूंदी-दलेलपुरा-अलोद-मेण्डी सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सथूर के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की। साथ ही ठीकरदा एवं आसपास के 14 गांवों के वन क्षेत्र में होने के कारण विकास में आ रहे अवरोध का मुद्दा खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना द्वारा उठाए जाने पर आश्वस्त किया कि इसका हल निकाला जाएगा।विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों को लाभान्वित कियामुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हृदय रोग का निशुल्क ऑपरेशन कराने वाली आरसी खेड़ा की सुमन मीणा तथा जागो की झोंपड़ा के श्री मुकेश गुर्जर से संवाद किया। ठीकरदा के दिव्यांग महावीर को ट्राई साईकिल तथा रामकरण को बैसाखी का वितरण किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं एवं शिविर की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन को उनकी पंचायत में ही राहत देने की मंशा से शुरू किया गया है, जिसमें 22 विभागों के काम हो रहे हैं। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास की पहल की है। पिछले तीन वषोर्ं में 123 नए कॉलेज खोले गए हैं, इनमें 33 महिला कॉलेज शामिल हैं। राज्य में पहली बार अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालय खोले गए हैं, जिनमें जरूरतमंद तबके के बच्चे गुणवत्तापूर्ण निशुल्क शिक्षा पाकर अपना भविष्य संवार सकेंगे।श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सभी घरों में नल से जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी मंशा प्रदेश के शत-प्रतिशत परिवारों को इस योजना से जोड़ने की है, ताकि उनका निशुल्क उपचार हो सके।कोविड जागरूकता की सराहनामुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद अधिकतर लोगों द्वारा मास्क का उपयोग किए जाने पर उनकी जागरूकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। हम सभी को पूरी सतर्कता बरतनी होगी। शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री संवेदनशीलता से फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि विभिन्न विभागों में नियमित भर्तियां हों, इसके लिए लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाकर बेरोजगारों को नौकरियां दी जा रही हैं।खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इन शिविरों में अधिकारी व कर्मचारी पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ अच्छा कार्य कर रहे हैं। शिविरों में बंटवारे, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ जमीन आवंटन, नए खेल मैदान के प्रस्ताव सहित जनहित के अनेक कार्य मौके पर ही हो रहे हैं। राज्य सरकार किसानों के हित में भी आगे बढ़कर कार्य कर रही है। किसानों के लिए दिन में फसल पिलाई के लिए बिजली मुहैया करवाकर बडी राहत दी गई है।बूंदी जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने जिले में आयोजित शिविरों की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल, उप जिला प्रमुख श्री बंशीलाल मीणा, पूर्व वित्त राज्यमंत्री श्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक श्री सीएल प्रेमी, पूर्व जिला प्रमुख श्री राकेश बोयत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शिविर में ग्रामीणों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य का वितरण भी किया गया।——-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.