राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का नजर आने लगा है व्यापक असर।
पिछले 24 घंटे सम्भाग में कोरोना के मरीजो की संख्या में तेजी से हुई है बढ़ोतरी। राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि रिकॉर्ड 2429 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।
अजमेर में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हो गई। अलवर 1, बांसवाड़ा 1, भीलवाड़ा 1, जयपुर 2, नागौर 1, पाली 1, सीकर 1, उदयपुर 1 मरीज की मौत हुई हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 528 रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं। अजमेर 45, अलवर 83, बांसवाड़ा 58, बारां 17, बाड़मेर 17 पॉजिटिव, भरतपुर 25, भीलवाड़ा 63, बीकानेर 43, बूंदी 19, चित्तौडगढ़ 113 पॉजिटिव, चूरू 4, दौसा 13, डूंगरपुर 124, श्रीगंगानगर 25, हनुमानगढ़ 30 पॉजिटिव, जयपुर 528, जैसलमेर 10, जालोर 32, झालावाड़ 34, झुंझुनूं 7 पॉजिटिव, जोधपुर 320, करौली 3, कोटा 280, नागौर 46, पाली 68 पॉजिटिव, प्रतापगढ़ 14, राजसमंद 83, सवाई माधोपुर 9, सीकर 35 पॉजिटिव, सिरोही 71, टोंक 12, उदयपुर 198 पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.