Description
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की तीसरी बैठक आयोजितजयपुर, 12 अक्टूबर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओम थानवी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा संकुल में विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड की तृतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन सहित राज्य सरकार तथा कुलाधिपति द्वारा नामित बोर्ड सदस्य सम्मिलित रहे। इस अवसर पर श्री थानवी ने कहा कि इस नवसृजित विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी से आई विकट रुकावटों के बावजूद पिछले दो सालों में संतोषजनक कार्य किया गया है। इसी का परिणाम है कि वर्तमान सत्र में भी पर्याप्त संख्या में विद्यार्थियों का विभिन्न कोर्सेज के लिए एनरोलमेंट हुआ है तथा पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। कुलपति ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पेशेवर तथा अकादमिक दोनों पृष्ठभूमि के शिक्षक भर्ती किए जाने चाहिए। जल्दी यूजीसी तथा राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों में विश्वविद्यालय में फैकल्टी हेतु भर्तियां निकाली जाएंगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गुंजन सोनी ने बोर्ड के सदस्यों को आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.