Description
परिवहन आयुक्त ने ‘अंगदान-महादान‘ संदेश लिखी पतंगों का किया विमोचनजयपुर, 13 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने ’अंगदान-महादान’ का संदेश लिखी पतंगों का गुरुवार को अपने कार्यालय में विमोचन किया। अंगदान जागरूकता का संदेश देती यह पतंगें मोहन फाउंडेशन, जयपुर सिटीजन फोरम द्वारा तैयार की गई है। यह पतंगें मकर संक्रांति पर्व पर आसमां में चढ़ने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करेंगी।श्री सोनी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये अंगदान की सहमति देने वालों के लाइसेंस पर ‘हार्ट का साइन‘ और ‘ऑर्गन डोनर‘ अंकित किया जाता है। इससे मृत्यु उपरांत परिजनों की सहमति से अंगदान की प्रक्रिया आसान हो जाती है। प्रदेशवासी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य माध्यमों के जरिये भी अंगदान करने की सहमति प्रदान कर अपने जीवन को अनमोल बनायें।इस अवसर पर मोहन फाउंडेशन, जयपुर सिटीजन फोरम की संयोजिका भावना जगवानी ने कहा कि एक व्यक्ति के अंगदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को अंगदान जागरूकता के अभियान में जुड़कर मानवीय जिम्मेदारी निभानी चाहिए।उल्लेखनीय है कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये अंगदान की सहमति देने की पहल रंग ला रही है। लाइसेंस के लिए आवेदक द्वारा आवेदन करते समय अंगदान के लिए ‘ हां या ना‘ के विकल्प को चुनना होता है। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ती है। एक सितंबर 2020 से लेकर 12 जनवरी तक 2.25 लाख से अधिक स्थाई लाइसेंसधारियों द्वारा अंगदान की सहमति दी जा चुकी है। —–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.