Description
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजनान्तर्गत- शीघ्र जारी होगी अंतिम मेरिट सूचीजयपुर 21 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावारलक्ष्य निर्धारित कर अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट सूची 18 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई है। सूची में चयनित विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में सम्बधित परीक्षा की कोचिंग करवाई जावेगी।शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ. समित शर्मा, ने बतायाकि जारी की गई प्रोविजनल मेरिट सूची में विशेष पिछड़ा वर्ग (अति-पिछड़ा वर्ग) के अभ्यथ्रियों में अन्य पिछड़ा वर्ग या अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों का भी चयनित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस प्रकार के प्रकरणों की जांच कर वांछित संशोधन करने के लिए समस्त जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित किया गया है। जारी की गई सूची में आपत्ति होने पर आपत्तिकर्ता द्वारा 23 जनवरी तक सम्बंधित जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। इसके पश्चात् प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.