केन्‍द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने फिक्की के वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह को वर्चुअली संबोधित किया

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने फिक्की के वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह को वर्चुअली संबोधित किया

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, डॉ भारती प्रवीण पवार ने “फिक्की स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार समारोह को आज निर्माण भवन से वर्चुअली संबोधित किया।

केन्‍द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने अधिकार प्राप्त समूहों, केन्‍द्र और राज्य सरकारों के साथ निकट सहयोग कायम करके कोविड-19 से निपटने में अत्यधिक योगदान देने के लिए फिक्की की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों और तरक्‍की में योगदान देने के लिए फिक्की केप्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर, डॉ पवार ने कहा कि “भारत में सस्ती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की हम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि “भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए।”

 

 

स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते हुए, सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक वित्त पोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम, ‘आयुष्मान भारत मिशन’ शुरू किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की आपस में जुड़ी प्रणाली केविभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना है ताकि सुसंगत एकीकरण हो सकेऔर बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणाम मिल सकें।

डॉ. पवार ने बताया कि “सरकार ने विकास के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने के साथ-साथ देश भर के अस्पतालों, सार्वजनिक वित्त पोषित प्रयोगशालाओं के सार्वजनिक-निजी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई वित्तीय सहायता योजनाएं भी शुरू की हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और पैरामेडिक्स परिषद चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख उपलब्धियां रही हैं।”

 

स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले एक दशक में भारत के स्वास्थ्य संबंधी परिणामों के संकेतकों में लगातार सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि “केन्‍द्र सरकार के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।”

कोविड 19 से उत्पन्न चुनौतियों के सामने सफलता का विवरण देते हुए, केन्‍द्रीय मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि देश में कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने दर्शकों को यह भी बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की “मेक इन इंडिया” पहल के अंतर्गत, वर्तमान में, “भारत दुनिया में वैश्विक चिकित्सा उपकरणों के बाजार में अग्रणी देशों में से एक है।”

डॉ. भारती प्रवीण पवार ने भारत में स्वास्थ्य सेवा में योगदान के लिए फिक्की और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए अपना संबोधन समाप्त किया और उनके कार्यों में सरकार के दृढ़ समर्थन का आश्वासन दिया।

****

एमजी/एएम/केपी/एसएस

 

 

 

 

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.