‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए भारतीय वायुसेना ने 31 अक्टूबर, 2021 को पश्चिमी वायुसेना कमान मुख्यालय (सुब्रतो पार्क) में एक ‘युनिटी रन’ का आयोजन किया।
इस दौड़ को एयर मार्शल अमित देव अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, एड-डी-कैंप-कैंप, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी वायुसेना कमान और श्रीमती सीमा देव, अध्यक्ष एयरफोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस युनिटी रन का आयोजन भारत के ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 146वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था, जिस अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय वायुसेना के कर्मियों और उनके परिजनों ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाने के लिए 7.5 किलोमीटर की दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
***
एमजी/एएम/एबी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.