कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट- 241वां दिन

कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट- 241वां दिन

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज आज 75 करोड़ (75,10,41,391) के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। आज शाम 5:30 बजे तक टीके की 67 लाख से अधिक (67,04,768)  खुराकें दी जा चुकीं हैं। देर रात तक दिन के लिये अंतिम रिपोर्ट के तैयार होने पर आज दी गयी खुराकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही देश में 99 प्रतिशत से अधिक एचसीडब्ल्‍यू और एफएलडब्ल्‍यूको टीके की कम से कम एक खुराक मिल गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने 75करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार करने की उपलब्धि के लिए पूरे देश की सराहना की।

डब्ल्‍यूएचओ एसईएआरओ ने भी भारत को कोविड-19टीकाकरण में तेजी लाने और 75करोड़ का आंकड़ा हासिल करने के लिए बधाई दी।

टीके की खुराकों के कुल कवरेज में जन प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीकाकरण इस प्रकार है।

टीके की खुराकों का कुल कवरेज

एचसीडब्ल्‍यू

पहली खुराक

1,03,64,684

दूसरी खुराक

86,11,479

एफएलडब्ल्‍यू

पहली खुराक

1,83,38,713

दूसरी खुराक

1,41,01,351

18-44 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक

30,26,12,416

दूसरी खुराक

4,52,87,346

45-59 वर्ष आयुवर्ग

पहली खुराक

14,45,93,468

दूसरी खुराक

6,37,26,534

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

9,36,68,415

दूसरी खुराक

4,97,36,985

कुल दी गयीं पहली खुराक

56,95,77,696

कुल दी गयीं दूसरी खुराक

18,14,63,695

कुल

75,10,41,391

 

देश में सबसे असुरक्षित जनसमूहों की कोविड-19 से सुरक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर निरंतर समीक्षा और निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एसएस/एसएस

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.