Description
नगरीय विकास मंत्री ने किया पेड़ों की जड़ों का विमुक्तिकरण एवं सुरक्षा हेतु ग्रेटिंग्स लगाने के विशेष अभियान का शुभारम्भजयपुर, 17 अक्टूबर। नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल द्वारा रविवार को जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों एवं मार्गो पर कंक्रीट व टाइल्स में जकड़ी पेड़ों की जड़ों का विमुक्तिकरण हेतु सड़कों के किनारे लगे 3 हजार पेड़ों की जड़ों से कंक्रीट हटाकर चारों ओर ग्रेटिंगस लगाने का विशेष अभियान का शुभारम्भ किया गया। नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में कंक्रीट व टाइल्स में जकड़ी पेड़ों की जड़ों का विमुक्तिकरण हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की जड़ों से कंक्रीट हटाकर लगभग 3 हजार पेड़ों के चारों ओर ग्रेटिंगस लगाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिससे सड़क के किनारे लगे पेड़ों को संजीवनी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेड़ों का सड़क-फुटपाथ पर गला घोंट दिया गया है। इसलिए पेड़ों को बचाने के लिए जेडीए द्वारा यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जेडीए द्वारा ग्रेटिंग्स लगाकर खाद एवं पानी डालने की व्यवस्था होगी ताकि बडे़ पेड़ बचे सके। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा नगरीय विकास मंत्री के विजन अनुसार पेड़ों को बचाने के लिए विभिन्न मार्गो – जेएलएन मार्ग, टोंक रोड पर एवं सी-स्कीम में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। पेड़ों की जड़ों के चारों ओर 1.5 ग् 1.5 मीटर की कच्ची जगह छोड़ी जाकर, इन पर ग्रेटिंग्स लगाई जायेगी। इस अवसर पर श्री कुंजी लाल मीना, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, श्री हृदयेश शर्मा, सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, श्री कृष्ण कुमार हरितवाल पर्यावरण विद्य, श्रीमति लक्ष्मी सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मदर अर्थ प्रोजैक्ट, श्री महेश तिवारी, वन सरंक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि एक पेड़ एक साल में 21.7 किलो कार्बन डाई आक्साइड गैस अपने अंदर सोखता है और दिन में चार लोगों को जिंदा रखने भर की आक्सीजन छोड़ता है। एक एकड़ में लगे हुए पेड़ एक साल में इतनी कार्बन डाई आक्साइड सोखते हैं, जितनी कि एक कार 41 हजार किमी चलने से छोड़ती है। एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है, जितना एक एसी 10 कमरों में 20 घंटे चलने पर करता है। इसके अलावा इनसे लकड़ी, फल, फूल और औषधि हासिल होती है।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.