इस्पात मंत्रालय के सेल-बीएसपी तथा सेल-वीआईएसएल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं

इस्पात मंत्रालय के सेल-बीएसपी तथा सेल-वीआईएसएल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं

इस्पात मंत्रालय के तहत एक महारत्न सीपीएसई सेल द्वारा अपने भिलाई इस्पात संयंत्र में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए ‘इंडिया@75‘  विषय पर एक क्विज का आयोजन किया गया। एमटीटी बैच-2021 के प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। ईडी (पी एंड ए) श्री एस के दुबे इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे जिन्होंने क्विज कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ‘इंडिया@75‘ विषय पर रोचक और ज्ञानवर्द्धक प्रश्नों का क्विज कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा उत्सुकता से उत्तर दिए गए।

सेल-वीआईएसएल संयंत्र पर, स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भद्रवती के वीआईएसएल सिल्वर जुबली स्टेडियम में काफी उत्साहपूर्वक किया गया। संयंत्र में समारोहों के हिस्से के रूप में देशभक्ति गीत गाने की प्रतियोगिता तथा ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मनाते हुए रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/सीएस 

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.