टीम के रूप में कार्य कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायें-प्रमुख शासन सचिव

टीम के रूप में कार्य कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायें-प्रमुख शासन सचिव

टीम के रूप में कार्य कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायें
जयपुर 12 अप्रेल। सहकारिता, विभाग के प्रमुख शासन सचिव, श्री भास्कर ए. सावंत ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सहकारिता का ढांचा गांव व ग्रामीण तक फैला हुआ है, ऎसे में अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वित प्रयासों से पात्रजनों को सरकारी योजनाओं एवं निर्णय से लाभान्वित करें।
श्री सावंत ने सोमवार को विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभाग के विविधता पूर्ण कार्यों, उनके समक्ष उपस्थित चुनौतियों एवं समाधान हेतु कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। प्रथम विभागीय बैठक लेते हुए श्री सावंत ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाले समस्त अवरोधों के निराकरण के लिए अपनी ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में प्रस्तुतिकरण के दौरान रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत कार्य करता है। जिसमें शीर्ष स्तर पर राज्य स्तरीय संस्थाएं, मध्यम स्तर पर जिले की संस्थाएं तथा प्राथमिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं कार्यरत है। इस प्रकार शीर्ष स्तर पर अपेक्स बैंक, जिला स्तर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
बैठक में तिलम संघ, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, स्फिनफैड, अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक, राईसेम, राजफैड, कॉनफैड एवं सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने प्रस्तुतिकरण प्रमुख शासन सचिव के समक्ष रखे। श्री सावंत ने समस्त अधिकारियों को ध्यानपूर्वक सुना एवं एक टीम की भांति समस्याओं के निराकरण की दिशा में समन्वित प्रयास करने का आश्वासन दिया।

G News Portal G News Portal
28 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.