अमेजन से सूखा गोबर मंगवाया, कस्टमर ने केक समझ के खाया, फिर कमेंट करके बताया।

अमेजन से सूखा गोबर मंगवाया, कस्टमर ने केक समझ के खाया, फिर कमेंट करके बताया।

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अमेजन पर किया गया एक कस्टमर का रिव्यु वायरल हो रहा है। इस रिव्यु को पढ़ कर लगता है की कस्टमर ने केक समझकर सूखा गोबर (कण्डा) दूसरी भाषा में कहें तो उपला को खा लिया। और खाने के बाद कस्टमर ने अमेज़न पर प्रोडक्ट के बारे में अपना रिव्यु भी डाला। इस कस्टमर ने पूजा के काम आने वाले उपला – कण्डा (cow dung cake) को सिर्फ केक समझ कर खा और इतना खा लिया की उसका पेट भी ख़राब हो गया।

उपला खाने के बाद उसने इस प्रोडक्‍ट के बारे में साइट पर अपना रिव्‍यू भी दिया है। रिव्यू में उसने लिखा, ‘मैंने इस केक को खाया, इसका स्वाद बेहद खराब है।’

कस्टमर में ये लिखा रिव्यु 

कस्टमर  ने लिखा है, ‘मैंने इस केक को खाया। इसका स्वाद बेहद खराब है। यह घास जैसा था और स्वाद में कीचड़ जैसा था। मुझे उसके बाद दस्त हुए। कृपया इसे बनाते समय थोड़ा अधिक सफाई रखें। इसके अलावा, इस प्रोडक्ट के स्वाद और कुरकुरेपन (crunchiness) पर ध्यान दें।

उसके रिव्यू पर कई लोगों ने मजेदार टिप्पणी की है। इनमें से कई लोगों का कहना है कि ऐमजॉन कस्टमर ने काउ डंग केक (Cow Dung Cake) को असली केक समझ लिया और उसे खा गया। इसी कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। ऐमजॉन की वेबसाइट पर यह रिव्यू top reviews from india में शामिल है।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.