गंदगी फैलाने पर 26 लाख का जुर्माना वसूला

गंदगी फैलाने पर 26 लाख का जुर्माना वसूला

Rail news: रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे ने सख्त कदम उठाए हैं। कोटा मंडल सहित पूरे पश्चिम-मध्य रेलवे ने पिछले आठ महीनों में स्टेशन और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले कुल 15,191 यात्रियों को पकड़ा। इन यात्रियों से 26 लाख 57 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया। यह जुर्माना गंदगी फैलाने, कचरा इधर-उधर फेंकने और स्वच्छता नियमों का पालन न करने पर लगाया गया।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेनों और स्टेशनों की स्वच्छता बनाए रखें। रेलवे का कहना है कि स्वच्छता सभी यात्रियों की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही पर जुर्माने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस अभियान के तहत रेलवे के स्वच्छता दूतों और टिकट निरीक्षकों ने गहन निगरानी की और दोषी पाए गए यात्रियों पर तुरंत कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।

रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे कचरा डस्टबिन में डालें और ट्रेनों व स्टेशनों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

G News Portal G News Portal
491 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.