Rail News: कोटा सोगरिया स्टेशन से 17 जनवरी से कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन (09801-02) का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू हो गए हैं। बनारस के लिए चलने वाली यह ट्रेन दोनों ओर से 7-7 फेरे करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआर एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।
सोगरिया से यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में बनारस से यह ट्रेन दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर भी रुकेगी।
यह ट्रेन कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। यात्री अब आसानी से और कम समय में बनारस पहुंच सकेंगे।
मुख्य बिंदु:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.