Rail News: चंड़ीगढ़-तिरुअनंतपुर केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12218) बुधवार को पार्सल लोडिंग के कारण कोटा स्टेशन पर करीब एक घंटा खड़ी रही। बाद में समस्या का समाधान होने पर ट्रेन आगे रवाना हुई।
यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन करीब 40 मिनट देरी से शाम 6.45 बजे कोटा पहुंची थी। कोटा में ट्रेन में पार्सल का लदान किया गया था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी पार्सल यान में रखी गई थी। लेकिन मोटरसाइकिल ठीक से नहीं रखे जाने के कारण पार्सल यान का गेट पूरा बंद नहीं हो रहा था। पहले तो मोटरसाइकिल को अंदर धकेलकर जैसे-तैसे पार्सल यान का गेट बंद करने की कौशिश की गई। लेकिन काफी कौशिशों के बाद भी इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद मोटरसाइकिल को पार्सल यान से उतारने का निर्णय लिया। मोटरसाइकिल को उतारने के बाद पार्सल यान का गेट बंद हो सका। इसके बाद गेट पर सील लगाने के बाद ट्रेन आगे रवाना हो सकी।
इस घटना के चलते करीब एक घंटा अतिरिक्त खड़े रहकर यह ट्रेन रात 7.45 बजे कोटा से रवाना हुई। इस दौरान इंजन के पास यात्रियों की काफी भीड़ लग गई।
गौरतलब है कि पार्सल के कारण ट्रेन लेट होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे भी पार्सल के कारण ट्रेन लेट होने के मामले समाने आते रहे हैं।