Railways: एक महिने में 9 लाख यात्रियों ने खरीदे एप से टिकट

Railways: एक महिने में 9 लाख यात्रियों ने खरीदे एप से टिकट

Railways: एक महिने में 9 लाख यात्रियों ने खरीदे एप से टिकट
Rail News: नवंबर के एक महिने में यूटीएस एप की मदद से एक लाख 44 हजार यात्रियों ने अनारक्षित टिकट खरीदे। इन टिकटों की कुल संख्या 45 हजार 965 रही। इससे रेलवे को 41 लाख 69 हजार रुपए की आय हुई। यह आंकड़ा गत वर्ष नवंबर से 101.74 प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है। 
जब कि चालू वित्तीय वर्ष के पिछले आठ महिनों में 9 लाख यात्रियों ने 2 लाख 7 हजार एप के माध्यम से टिकट खरीदे। 
उल्लेखनीय है कि यात्री इस एप की मदद से कहीं से भी जनरल टिकट खरीद सकते हैं। 


स्टॉल के लिए आवेदन आमंत्रित
कोटा। एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कोटा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थानीय बुनकर, स्वयं सहायता समूह एवं महिला सामाजिक संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक स्टेशन निर्देशक कोटा के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है। 


रेलवे पेंशन अदालत 16 को
कोटा। कोटा रेल मंडल की पेंशन अदालत 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। डीआरएम ऑफिस में आयोजित यह अदालत सुबह 10 बजे शुरु होगी। 
इस अदालत में रिटायर या मृत कर्मचारी के आश्रित को देय निपटारा राशि एवं पेंशन संबंधी मामलों को निपटारा किया जाएगा। 
कोई भी पेंशनर्स या आश्रित डीआरएम कार्यालय स्थित कार्मिक विभाग में शिकायत देकर अथवा पेंशन अदालत के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

G News Portal G News Portal
127 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.