Rail News: आग की आशंका के चलते श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन मंगलवार को कोटा में अटक गई। बाद में कुछ नहीं मिलने पर ट्रेन को श्रीगंगानगर के लिए रवाना किया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना ट्रेन को यार्ड से लाने के दौरान सामने आई। प्लेटफॉर्म्स पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में इस ट्रेन के एक कोच का स्मोक डिटेक्टर सक्रिय हो गया। इसके चलते ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई। बाद में जांच के दौरान कोच में कुछ नहीं मिलने पर ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया। इस घटना के चलते यह ट्रेन करीब 25 मिनट देरी से रवाना हुई। इसके चलते देर मुंबई-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन भी अटकी रही।
उल्लेखनीय है कि स्मोक डिटेक्टर के कारण आग और धुएं की आशंका के चलते ट्रेन के ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाते हैं।