मुंबई, 9 अप्रैल: मुंबई आनंद विहार में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए रेलवे के ही एक वरिष्ठ खंड अभियंता (बिजली), जितेंद्र कुमार को 3 लाख 64 हजार रुपए मूल्य की विद्युत केबल चुराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरपीएफ ने जितेंद्र कुमार सहित कुल 4 लोगों को पकड़ा है।
आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ रेलवे कर्मचारी रेलवे की विद्युत केबल को अवैध रूप से बाजार में बेच रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने रेलवे परिसर में दो पिकअप वाहनों को रोका। तलाशी लेने पर इन वाहनों में रेलवे से चुराई गई भारी मात्रा में केबल बरामद हुई। मौके पर ही जितेंद्र कुमार और तीन अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद, आरपीएफ ने आगे जांच करते हुए एक कबाड़ी के घर पर भी छापा मारा, जहां से पहले चुराई गई कुछ और केबल बरामद हुई।
जांच के दौरान आरपीएफ टीम को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली। गिरफ्तार वरिष्ठ खंड अभियंता जितेंद्र कुमार की मेज की दराज की तलाशी लेने पर 95 हजार रुपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि यह राशि उसने केबल चोरी के एवज में प्राप्त की थी।
आरपीएफ ने इस कार्रवाई में चोरी की कुल 606.85 मीटर विद्युत केबल बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 64 हजार रुपए है। इस घटना ने रेलवे विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ों को उजागर किया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#केबलचोरी #आरपीएफ #गिरफ्तारी #मुंबई #आनंदविहार #रेलवे #भ्रष्टाचार #वरिष्ठअधिकारी #जितेंद्रकुमार #अपराध
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.