Vidarbha SF Express Viral Video : विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12106) के AC कोच में एक बुर्के वाली महिला द्वारा हंगामा करने और टिकट मांगने पर TTE को गाली-गलौज करते हुए 'टुकड़े-टुकड़े' करके फेंक देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का अभद्र व्यवहार स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
यह घटना 7 अप्रैल, 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोंदिया जा रही विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच A1 में हुई। डीएससीआर भुसावल से आरपीएफ अकोला को सूचना मिली कि कोच A1 में ड्यूटी पर तैनात TTE को सहायता की आवश्यकता है। सीटी अमोल कुकडेकर ने यह जानकारी प्लेटफॉर्म स्टाफ कांस्टेबल वाघ और ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात एएसआई चांदुरकर को दी।
ट्रेन जब रात 9:05 बजे अकोला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो कांस्टेबल वाघ और एएसआई चांदुरकर ने कोच A1 में जांच शुरू की। TTE एसबी लम्भाटे (नागपुर मुख्यालय) ने बताया कि धामणगांव से सवार हुई बुर्के वाली महिला सीट नंबर 49 पर बैठी थी। जब TTE ने उससे टिकट मांगा, तो उसने टिकट दिखाने से इनकार कर दिया और अपनी बर्थ खाली करने से भी मना कर दिया। इसके बाद महिला ने गाली-गलौज शुरू कर दी और वहां मौजूद TTE और पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी। वायरल वीडियो में महिला को गुस्से में 'टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी' कहते हुए सुना जा सकता है।
रात का समय होने और महिला के साथ कोई महिला स्टाफ मौजूद न होने के कारण उसे तत्काल हिरासत में नहीं लिया गया। एएसआई चांदुरकर, स्टाफ और TTE ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। एएसआई ने रात 9:10 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद डीएससीआर भुसावल को सूचित कर शेगांव में महिला स्टाफ की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
ट्रेन के शेगांव पहुंचने पर महिला कांस्टेबल निकिता तेलगोटे और टीसी कविता पवार ने स्थिति को संभाला। काउंसलिंग के बाद महिला ने कोच खाली कर दिया। हालांकि, अकोला में शुरू हुई कार्रवाई के तहत आरपीएफ ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर उतरने के बाद भी महिला ने आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार जारी रखा।
आरपीएफ ने पुष्टि की है कि महिला के खिलाफ TTE और अन्य स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
#विदर्भएक्सप्रेस #बुर्का #महिला #हंगामा #TTE #धमकी #टुकड़ेटुकड़े #RPF #अकोला #भुसावल #वायरलवीडियो #रेलवे #अपराध
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.