पश्चिम-मध्य रेलवे ने जनवरी में किया 40.19 लाख टन माल का लदान, रेलवे बोर्ड ने दी बधाई-गंगापुर सिटी

पश्चिम-मध्य रेलवे ने जनवरी में किया 40.19 लाख टन माल का लदान, रेलवे बोर्ड ने दी बधाई-गंगापुर सिटी

पश्चिम-मध्य रेलवे ने जनवरी में किया 40.19 लाख टन माल का लदान, रेलवे बोर्ड ने दी बधाई-गंगापुर सिटी

कोटा मंडल सहित पूरे पश्चिम-मध्य रेलवे ने जनवरी में ही 40 लाख 19 हजार टन माल का लदान किया है। इस माल से पश्चिम-मध्य रेलवे ने 365 करोड़ 22 लाख रुपए रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है। रेलवे बोर्ड ने इसे एक उपलब्धि बताते हुए अधिकारियों को बधाई दी है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल ने क्लिंकर, सीमेंट, डीओसी, कोयला, उर्वरक, खाद्यान्न तथा आयरन आदि का परिवहन किया। इस जनवरी में पमरे ने 66 हजार 233 वैगनों के जरिए कुल 4.19 मिलियन टन यानि 40 लाख 19 हजार टन माल का लदान किया है। जबकि गव वर्ष जनवरी में 62 हजार 643 वैगनों के जरिए कुल 3.93 मिलियन टन माल का लदान किया था। पिछले साल की तुलना में इस बार 6.63 प्रतिषत अधिक माल का लदान किया है। इसी तरह इस साल अकेले जनवरी में 365 करोड़ 22 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछली जनवरी में केवल 332 करोड़ 38 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया था, जो कि पिछले साल की जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी में लगभग 9.88 प्रतिषत अधिक है।रेलवे बोर्ड मेंबर ने दी बधाई
इस खास उपलब्धि के लिए रेलवे बोर्ड के मेम्बर (ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवलपमेट) पूर्णेन्दू एस मिश्रा ने पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मुकुल सरन माथुर सहित वाणिज्य विभाग की पूरी टीम को पत्र के माध्यम से बधाई दी है।अजय कुमार पाल ने बताया कि यह उपलब्धि पश्चिम-मध्य रेलवे के अधिकारियों एवं रेलकर्मचारियों ने कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों को अवसर में बदलकर अर्जित की है। रेल मंत्रालय द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के परिणामस्वरूप पश्चिम-मध्य रेलवे इस मुकाम पर पहुंचा है।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.