जयपुर होटल आंगन में मरते-मरते बचे पांच पत्रकार!
कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार होटल की लिफ्ट में फंसे जिसमें एक पत्रकार की हालत भी गंभीर उसे तुरंत s.m.s. में भेजा गया! अन्य चार में एक के सीने में अभी तक दर्द है आपको बता दें की एक कार्यक्रम को कवरेज करने होटल आंगन एमआई रोड आकाशवाणी के सामने स्थित मैं पहुंचे पत्रकार! जहां उन्हें मालूम हुआ कि कार्यक्रम टेरिस पर रखा गया है तो वह है लिफ्ट के माध्यम से ऊपर कार्यक्रम कवरेज करने के लिए पहुंचे लेकिन लिफ्ट बीच में फस गई जिसके कारण पत्रकारों की जान पर बन आई पत्रकारों ने अंदर से होटल वालों को कई फोन किए मगर होटल वालों ने किस प्रकार की कोई मदद नहीं करी उसके पश्चात कार्यक्रम आयोजकों को फोन किए उनके द्वारा भी कोई मदद नहीं मिली फिर पत्रकारों ने अपने पत्रकार साथियों एवं पुलिस को फोन किया तो कुछ पत्रकारों ने लोहे केसरी के माध्यम से थोड़ा दरवाजा खोल ताबड़तोड़ कोशिश कर पांचो पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसमें एक की हालत गंभीर और दूसरे के सीने में दर्द अभी भी चालू है बाकी तीन अन्य स्वास्थ्य! अब सवाल यह उठता है कि आखिर होटल मैनेजमेंट क्या कर रहा था आखिर ऐसी घटिया लिफ्ट खराब लिफ्ट हम जनता के लिए क्यों लगाई गई आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में काफी छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे अगर वह लिफ्ट में फस जाते तो उनकी दुर्घटना का जिम्मेदार आखिर कौन होता! मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं पत्रकार की हालत को देखते हुए तुरंत प्रभाव से होटल मालिक एवं समस्त स्टाफ पर कार्यवाही करने हेतु पत्रकारों द्वारा जयपुर विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है पुलिस की जानकारी में यह भी निकल कर आया कि होटल द्वारा किसी प्रकार की कोई परमिशन इस कार्यक्रम की नहीं ली गई और ना ही होटल में सैनिटाइजर या मास्क इत्यादि का पालना की जा रही है तो ऐसे में पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से मांग करि है कि ऐसी होटल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए! लिफ्ट में फंसे पांच पत्रकारों के नाम सनी आत्रेय रमेश भगत गोविंद सैनी शंकर लाल सैनी सुरेंद्र शर्मा मौजूद थे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.